राम जानकी मंदिर
राम जानकी मंदिर का निर्माण लगभग एक दशक पहले हुई थी मंदिर काफी पुरानी होने के कारण इसका पुनर्निर्माण 9 जून 2005 में किया गया था इस मंदिर का निर्माण स्वर्गीय कामेश्वर प्रसाद शाही ने किया था इस मंदिर के गर्वगृह में राम,लक्ष्मण,सीता,और हनुमान जी का प्रतिमा बनाई गयी है और उनके चारो तरफ कई भगवान की प्रतिमा बनाई गयी है शंकर,पार्वती,कार्तिक,गणेश,भगवान है उस मंदिर के ऊपरी सिरा पर दो हॉर्न लगाया गया है और अंदर में 5 घंटी भी है प्रतिमा के सामने एक बड़ा चबूतरा बना है मंदिर के परिसर में एक भवन का निर्माण किया गया है जिसमे विवाह समारोह का आयोजन होता है इस मंदिर में एक पुजारी और एक सेवक है उस मंदिर के चारो तरफ एक सूंदर बगीचा है और बैठने की भी व्यवस्था है और मंदिर के चारो तरफ नल-जल की व्यवस्था की गयी है मंदिर के सामने एक कुआँ भी है इस मंदिर का परिसर लगभग 10000 वर्ग-फीट है यह मंदिर देखने में बहुत सुन्दर और आकर्षक है यह मंदिर कुढ़नी ब्लॉक के अनंत कमतौल गॉव में स्थित है
0 Comments